किसान बिल अखबार में छपवायें, जनता निर्णय करेगी बिल कैसा है- पंडित पंकज रावत | Nation One
किसान आन्दोलन के समर्थन में सांसद निवास के बाहर मुण्डन कराने के घोषणा कर चुके भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के रा. अध्यक्ष पं. पंकज रावत बुन्देलखण्ड के किसानों को जागरुक करने के लिए गांवों को दौरा करेंगे और भविष्य में कैसे कुटिल व्यापारी व व्यापार से बचें इसकी जानकारी देंगे।
रावत ने कहा कि कल 19 जनवरी को किसानो और सरकार की वार्ता सफल हो जाये ये भगवान से प्रार्थना करते है कि सब ठीक हो लेकिन यदि वार्ता असफल होती है और सरकार अपनी हठ नहीं छोड़ती है तो फिर एक ही रास्ता बचता है वह है विराट आन्दोलन है।
उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को किसानों का वोट तो चाहिए लेकिन सरकारें बात करती है व्यापारियों के लाभ की लेकिन अब ऐसा अब नहीं होने देंगे। रावत ने कहा कि पार्टी अपनी क्षमता अनुसार बुन्देलखण्ड के किसानों के साथ है और अन्तिम सांस तक रहेगे।
रावत ने झांसी ललितपुर सांसद से अनुरोध किया कि वे सार्वजनिक तौर पर किसान बिल को जनता के सामने र.खे, अखबारों में किसान बिल को छपवाकर जनता के समक्ष लाये यदि बिल में कोई खोट नहीं है तो जनता स्वयं निर्णण करेगी।
रिपोर्ट : नीरज जैन