कोविड वैक्‍सीन खुराक के आवंटन में किसी भी राज्‍य के साथ भेदभाव नहीं : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय | Nation One

नई दिल्ली : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट किया है कि कोविड वैक्‍सीन खुराक के आवंटन में किसी भी राज्‍य के साथ भेदभाव करने का सवाल ही नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने अपने कई ट्वीट में कहा है कि सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को उनके स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों की संख्‍या के अनुरूप कोविशील्‍ड और कोवैक्सिन टीके आवंटित किए गये हैं।

इनमें कहा गया है कि वैक्‍सीन खुराक की ये शुरूआती आपूर्ति है और आने वाले सप्‍ताहों में आवश्‍यकतानुसार टीके की और भी खुराक उपलब्‍ध करायी जायेगी। इसमें यह भी कहा गया है कि टीके की खुराक की आपूर्ति के बारे में जो संदेह व्‍यक्‍त किए जा रहे हैं वह निराधार हैं।

मंत्रालय ने कहा है कि उसने राज्‍यों को सलाह दी है कि वे दस प्रतिशत आरक्षित या खुराक हानि को ध्‍यान में रखते हुए टीकाकरण अभियान शुरू करें। अभियान के दौरान प्रतिदिन लगभग सौ लोगों के टीकाकरण को सुनिश्चित बनायें।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि टीकाकरण कार्य में जल्‍दबाजी नहीं होनी चाहिए। राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को यह भी सलाह दी गई है कि वे टीकाकरण केन्‍द्रों की संख्‍या बढ़ाते रहे, जहां प्रतिदिन टीका का कार्य जारी रहे।