अमेठी में कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुए अलर्ट | Nation One
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देश और प्रदेशवासियों का इंतजार अब खत्म होने को आ गया है क्योंकि कोविड- वैक्सीन तैयार हो चुकी है और शीघ्र ही देश और प्रदेश के लोगों को इस वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी, जिसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश के अमेठी में शासन से प्राप्त अतिरिक्त धन के द्वारा वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए जिले में कुल 15 कोल्ड स्टोरेज पॉइंट तैयार किए गए हैं। अमेठी जिले में प्रथम चरण में 8000 लोगों का चयन किया गया है जिनको कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी। कोविड पोर्टल पर सभी लोगों के नाम की एंट्री कर दी गई है।
इसी के साथ कोरोना वैक्सीन लगाने वाले कर्मचारियों का भी डिटेल पोर्टल पर डाल दिया गया है साथ ही साथ जिला टास्क फोर्स, तहसील टास्क फोर्स तथा ब्लॉक टास्क फोर्स का भी गठन करते हुए सभी के साथ आवश्यक बैठके भी पूरी कर ली गई है। जिसके लिए आज जिले के 6 स्थानों पर ड्राई रन का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें 3 शहरी क्षेत्र तथा 3 ग्रामीण क्षेत्र को शामिल किया गया है।
वैक्सीनेशन को लेकर डीएम अरुण कुमार ने सीएमओ आशुतोष दुबे के साथ जिला अस्पताल में बनाए गए वैक्सीन प्वाइंट के कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विभिन्न पटलो का भी बारीकी से निरीक्षण कर सीएमओ से उसके बारे में जानकारी प्राप्त की। इस सम्बन्ध ने जिलाधिकारी व सीएमओ ने मीडिया से बातचीत भी की।
रिपोर्ट : अशोक श्रीवास्तव