संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव | Nation One
खबर यूपी के अमेठी से है जहां शहर से गांव लौटे एक नवयुवक का शव गांव के स्कूल के पीछे जमीन के पेड़ से लटकता पाया गया।
मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर फर्शी गांव का है। इस गांव का युवक राजेंद्र कुमार हरियाणा राज्य के एक शहर के प्रिंटिंग प्रेस मे काम करता था। वह अपने बहनोई के पिता की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए 20 दिन पहले ही गांव आया था जहां ये घटना घट गई।
मृतक के पिता सीता राम ने बताया कि 2 जनवरी को किसी का फोन आया था और राजेंद्र फोन पर बात करते हुए बाहर चला गया तब से घर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद किसी से सूचना मिली की राजेंद्र का शव स्कूल के पीछे जमीन के पेड़ से रस्सी के सहारे लटक रहा है। पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है।
थाना प्रभारी डी के सिंह ने बताया कि पिता की तरफ से तहरीर मिली है, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट : अशोक श्रीवास्तव