प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस | Nation One
भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा पूरे देश में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। उसी के अंतर्गत देहरादून युवा कांग्रेस द्वारा कांग्रेस भवन से घंटाघर होते हुए एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया, जिसका मुख्य मुद्दा केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून को वापस लेना एवं केंद्र सरकार द्वारा शीतकालीन सत्र निरस्त किया जाना था।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देहरादून युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी द्वारा कहा गया कि पूरे देश में किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। कई किसान संगठन एवं किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे हैं, बिना ठंड बरसात कि वह अपने बीवी बच्चों के साथ कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। परंतु केंद्र सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। जब किसान ही कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं तो सरकार किसके लिए यह बिल लेकर आई है। सरकार केवल और केवल अदानी और अंबानी के इशारों पर काम कर रही है।
युवा कांग्रेस द्वारा मशाल जुलूस के रूप में सरकार को यह चेतावनी दी गई कि अगर जल्द से जल्द सरकार द्वारा इन कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो युवा कांग्रेस देहरादून की सीमाओं पर भी आंदोलन करने एवं सड़के जाम करने के लिए बाध्य होगी क्योंकि युवा कांग्रेस किसानों का पूर्ण समर्थन करती है एवं कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसी भी तरह के आंदोलन को करने के लिए पीछे नहीं हटेगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र और प्रदेश की इस निष्ठुर भाजपा सरकार की होगी।