अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन | Nation One
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली रकुल प्रीत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल रकुल प्रीत कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। रकुल ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही रकुलप्रीत सिंह ने सभी से ये अपील भी की है कि उनके टच में आए सभी लोग अपनी कोरोना जांच करा लें।
रकुल ने पोस्ट करते हुए लिख, ‘मैं आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मेरा कोविड टेस्ट पॉजेटिव आया है। मैंने अपने आप को क्वारंटीनक कर लिया है। मैं अभी ठीक महसूस कर रही हूं और पूरी तरह अपना ध्यान रख रही हूं तो मैं जल्द ही अपनी शूटिंग शुरू करूंगी। जो भी इस दौरान मुझसे मिले हैं, प्लीज अपनी जांच जरूर करा लें।’ रकुल के ये पोस्ट करते ही उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआएं करने लगे।
https://twitter.com/Rakulpreet/status/1341302536901279744
बता दें कि हाल ही में रकुल प्रीत ने फिल्म मेडे की शूटिंग शुरू हो जाने को लेकर सोशल मीडिया पर उत्साह जाहिर किया था। उन्होंने शूटिंग सेट से कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “Yay yay yay kickstarting #MAYDAY”।
बता दें कि कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ है और कलाकार एहतियात बरतते हुए फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि बावजूद इसके बीच-बीच में किसी न किसी के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आ जाती है।
बता दें कि रकुल से पहले हाल में कृति सैनन, नीतू कपूर, वरुण धवन, डायरेक्टर राज मेहता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पहले मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को तो कुछ दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती भी किया गया था।