देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर बढकर 94.66 प्रतिशत हुई | Nation One

कोविड-19 के 32,080 नए मामलों के साथ भारत में कुल संक्रमित लोगों की संख्‍या 97,35,850 तक पहुंच गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से चार सौ दो लोगों की जानें गई। इस तरह मृतकों की कुल संख्‍या एक लाख 41,360 हो गई है।

देश में संक्रमितों की कुल संख्‍या अब 3,78,909 है। पिछले 24 घंटों के दौरान 36,635 स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। स्‍वस्‍थ होने वालों की कुल संख्‍या 93,15,581 है। स्‍वस्‍थ होने वालों की दर 94.66 प्रतिशत है।

भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद्- आईसीएमआर ने बताया है कि कल 10,22,712 लोगों के नमूनों की जांच की गई।