
देहरादून: नहीं चलेंगी शताब्दी और जनशताब्दी एक्सप्रेस, आरओबी के निर्माण के लिए लगाई गई रोक
नई दिल्ली शताब्दी और देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी ट्रेनों का संचालन आज नहीं होगा।
मोतीचूर और रायवाला के बीच आरओबी निर्माण कार्य के चलते दोनों ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई है।
लेकिन फिर ट्रेनों का संचालन कर दिया गया था। ट्रेनों का संचालन बार-बार रोके जाने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों का संचालन रोके बगैर आरओबी का निर्माण नहीं हो पा रहा है।
बता दें कि तीन दिन पूर्व दोनों ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई थी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों का संचालन रोके बगैर आरओबी का निर्माण नहीं हो पा रहा है।
उधर, स्टेशन अधीक्षक (संचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि देहरादून नई दिल्ली जनशताब्दी और देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस और देहरादून-पुरानी दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा