J&K: 25 हजार करोड़ के जमीन घोटाले में बड़ा खुलासा, कश्मीर के कई बड़े नेता शामिल,nation one
जम्मू कश्मीर में जमीनों को लेकर अब तक का सबसे बड़ा घोटाला हुआ हैं ..जिसमें जम्मू कश्मीर के कई बड़े नेताओं का नाम सामने आया है..जिसमें जम्मू कश्मीर की राजनीति के दो बड़े नाम प्रमुख है ..एक महबूबा मुफ्ती और दूसरा नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, आपको बता दें 1998 में जम्मू डिवीजन के संजवान इलाके में अब्दुल्ला ने अलग-अलग लोगों से तीन कमान जमीन खरीदी थी, लेकिन साथ ही आसपास की 7 कनाल जंगल की जमीन पर कब्जा कर घर का निर्माण किया है, सीबीआई की जांच के अनुसार जम्मू कश्मीर में रोशनी एक्ट के तहत जमीन आवंटित की गई, इस रोशनी एक्ट के तहत फारुख अब्दुल्ला ने अपनी बहन सुरैया को भी काफी फायदा दिलाया,सीबीआई के अनुसार उनके करीबी लोगों ने भी संजवान इलाके में उनके करीबी लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है,
आइए आपको बताते हैं क्या है रोशनी एक्ट
2001 में रोशनी एक्ट बना था,जब सरकारी जमीन पर गैरकानूनी कब्जा करने वालों को एक निश्चित रकम जमा करने पर इस जमीन का मालिकाना हक देने का कानून बना था,इस कानून के बहाने कश्मीर के बड़े-बड़े लोगों ने हजारों करोड़ो की जमीन के वारे न्यारे किए अब सीबीआई जांच कर रही है मामला हाईकोर्ट में है..
जानकारी के मुताबिक घोटाले में तीनों बड़ी पार्टियों, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस के करीब 200 नेताओं के नाम हैं. इसके अलावा कुछ बड़े आईएएस अधिकारियों, कुछ बड़े बिजनेसमैंन और होटल मालिकों के नाम भी शामिल हैं.