देश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 93.6 प्रतिशत हुई | Nation One
देश में कोविड से ठीक होने वालों की दर 93 प्रतिशत से अधिक हो गयी है। अब तक 84 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में, देश भर में 44 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4 लाख 43 हजार 794 है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड के कुल 45 हजार 882 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में 584 मौतों के साथ मरने वालों की कुल संख्या एक लाख 32 हजार 162 हो गई है। इस महामारी से मरने वालों की दर 1.47 प्रतिशत है जो विश्व के अन्य देशों की तुलना में काफी कम है।
इस बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 लाख 83 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई है। देश में अब तक 12 करोड़ 95 लाख से अधिक कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।