देशभर में 14 नवंबर को दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है और प्रधानमंत्री मोदी इस बार भी सीमा पर जाकर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी कई बार दिवाली के मौके पर चीन और पाकिस्तान से लगती सीमा पर देश की रक्षा में तैना जवानों से मिलने के लिए गए हैं और उन्हीं के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया है।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र अपने प्रत्येक दिवाली सरहद पर डटे सैनिकों के साथ मनाते रहे हैं। इस बार भी उनका सैनिकों के साथ दिवाली मनाने का कार्यक्रम लगभग फाइनल हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक इस बार वे सरहद पर बनी लोंगेवाला पोस्ट पर दिवाली मनाएंगे। इसके लिए सेना और एसपीजी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी शामिल हो सकते हैं।
पिछले कई महीनों से लद्दाख में भारत और चीन के सेना के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई हैं। ऐसे में पीएम मोदी का जवानों के साथ मिलना सेना का हौसला बढ़ाएगा। इसके साथ् ही सेना के जवान भी अपने बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकर काफी अच्छा महसूस करेंगे। बता दें कि लद्दाख तनाव के बीच पीएम मोदी अचानक लेह पहुंच गए थे और उन्होंने जवानों से बात कर उनके अंदर जोश भर दिया था।