कुशीनगर में अवैध पटाखा गोदाम में आग, चार लोग जिंदा जले | Nation One
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के कप्तानगंज कस्बे में बुधवार सुबह अवैध पटाखा गोदाम में आग लगने से चार लोग जिंदा जल गए तथा नौ अन्य लोग झुलस गए. घटना मंगल की बाजार में रिहायशी एरिया में हुई. अंदर रखे पटाखों की आवाज सुन व उठते धुएं को देख पूरा मोहल्ला सकते में आ गया. सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गए. बचाव कार्य के दौरान दो शव बरामद हुए, आग आसपास के दो अन्य घरों में भी फैल गई हैय
कस्बा निवासी जावेद ने दीपावली को लेकर घर के ही एक हिस्से में अवैध पटाखा जमा कर रखा था. सुबह सात बजे घर में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देख आस पास के लोग दहशत में हैं. जावेद के घर से पूरी तरह जल चुके दो शव मिले हैं जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. इन्हें सीएचसी ले जाया गया है.
मृतकों में नाजिया उम्र (14) पुत्री अली हसन निवासी कस्बा कप्तानगंज मंगल बाजार,जावेद (35) पुत्र स्व र्गीय अनवर, निवासी कस्बा कप्तानगंज मंगल बाजार और फातिमा (52) पत्नी अनवर, निवासी कस्बा कप्तानगंज मंगल बाजार शामिल हैं. इसके अलावा मेडिकल कालेज ले जाते समय एक अन्यस की मौत हो गई.
एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस व दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. बचाव कार्य के दौरान दो शव बरामद हुए. अंदर कितने लोग थे यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा. मकान मालिक पर रिहायशी इलाके में पटाखा रख गोदाम बनाने का मामला दर्ज किया जाएगा.