गुजरात से देश की पहली सी प्लेन सेवा शुरू, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन | Nation One
अहमदाबाद : राष्ट्रीय एकता दिवस के मौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली सी प्लेन सेवा की शुरूआत की. इसके शुरू होने से देश के पर्यटन को खूब बढ़ावा मिलेगा और फायदा होगा. इस मौके पर आज प्रधानमंत्री ने केवडिया से साबरमती तक की पहली सी-प्लेन उड़ान भरी.
यह उड़ान अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट को नर्मदा जिले के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ती है. इसका संचालन स्पाइसजेट करेगा. यह सरदार सरोवर बाधं के तीन नंबर झील पर लैंड करेगी. इसके शुरू हो जाने से पर्यटकों को एक अलग अनुभव मिलेगा साथ, ही उनका समय भी बचेगा.
सी प्लेन की खासियत
सी प्लेन पानी और जमीन दोनों से ही उड़ान भर सकता है.इसे पानी और जमीन दोनों में ही लैंड भी कराया जा सकता है.इसकी एक और बेहतरीन खासियत है कि यह 300 मीटर के छोटे रनवे से भी उड़ान भर सकता है.
इस खासियत के कारण 300 मीटर की लंबाई वाले जलाशय का इस्तेमाल हवाई पट्टी के रूप में किया जा सकता है.यही नहीं स्पाइसजेट इन उड़ानों के लिए 15 सीटर Twin Otter 300 विमानों का उपयोग करेगी. यह दुनियाभर में सबसे अधिक उपयोग किया जाता है और काफी सुरक्षित भी है.
सी प्लेन अपनी विश्वसनीयता, शानदार डिजाइन, शार्ट टेक-आफ और लैंडिंग क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध है. सी प्लेन का रखरखाव काफी बेहतर तरीके से किया जाता . है. इसके पास एक वैध एयरवर्नेस रिव्यू सर्टिफिकेट(एआरसी) है। इसमें उड़ाने के दौरान सुरक्षा के निर्देशों का पूरा ख्याल रखा गया है. Twin Otter 300 में एक बेहतर प्रदर्शन करने वाला Twin Turboprop Prat And Whitny PT 6A-27 इंजन दिया गया है. सी प्लेन का अब तक कोई दुर्घटना इतिहास नहीं है.
इसके अलावा इसकी एक और खासियत यह है कि, एकदम सही उड़ान मशीनें हैं जो नये जगहों पर और विपरीत भौगोलिक क्षेत्रों में जाने में मदद करती है. सीप्लेन में पानी से उतरने और टेक-ऑफ करने की क्षमता होती है, जिससे ऐसे क्षेत्रों तक पहुंच होती है, जिनमें लैंडिंग स्ट्रिप्स या रनवे नहीं होते हैं. यह छोटे फिक्स्ड विंग वाला विमान जलाशय, पथरीले उबड़ खाबड़ जमीन और घास पर भी उतर सकते हैं.