बागपत में रातभर वाहन युवक के शव को रौंदते रहे | Nation One
बागपत : जिले के बड़ौत- मुजफ्फरनगर मार्ग स्थित दाहा गांव में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में मारे गए एक युवक के शव को रात भर वाहन कुचलते रहे. शनिवार सुबह लोगों ने सड़क पर शव के अवशेष देखे तो हादसे की सूचना पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फावड़ा मंगाकर शव के अवशेष सड़क से खुर्चे. वाहनों के नीचे आने से शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था.
यह भी पढ़ें : बरेली से कलियर जा रही कार खाई में गिरी, चार की मौत
इंस्पेक्टर मुनेंद्रपाल सिंह ने बताया कि एक युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है, जिसके बाद सड़क पर पड़े शव को कई वाहनों ने कुचल दिया.शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. किसी तरह शव के अवशेषों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
युवक टी-शर्ट और लोअर पहने हुए था. उसके आधार पर ही उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. युवक कौन था और सड़क के बीच में रात को कैसे पहुंचा? यह सब जांच का हिस्सा है.