बरेली से कलियर जा रही कार खाई में गिरी, चार की मौत | Nation One
बिजनौर : बरेली से कलियर जा रहे पांच लोगों की कार बिजनौर जिले के नहटौर इलाके में एक कार गहरी खाई में गिर गई परिणामस्वरूप चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. पांचवां व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी मृतक बरेली के रहने वाले थे. हादसा शुक्रवार रात एक बजे के आसपास का है.
यह भी पढ़ें : बागपत में रातभर वाहन युवक के शव को रौंदते रहे
पुलिस के मुताबिक नहटौर में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास आई-20 कार यूपी 53 बीसी 1774 अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई. इस दौरान वहां से गुजरे किसी व्यक्ति ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
तनवीर पुत्र जहांगीर, छोटू पुत्र नियामत, राजू पुत्र अया खां, इस्कार पुत्र अबरार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.सभी मृतक निवासी रवडी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली के रहने वाले थे, इनका एक साथी हनीफ उर्फ बबलू पुत्र नबाब दुल्ला गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोग बरेली से कलियर रूडकी के लिए जा रहे थे, पुलिस ने संभावना जताई है कि स्पीड अधिक होने और अचानक मोड़ आ जाने की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है.