यूपी में दुष्कर्म के साथ लव जेहाद के मामलों पर लगेगी लगाम | Nation One
लखनऊ : प्रदेश सरकार सूबे के गांवों के साथ शहर में बढ़ते लव जेहाद तथा दुष्कर्म के मामलों पर लगाम लागएगी. इसके लिए खुफिया विभाग गांव-गांव पैनी नजर रखने हुए है. साथ ही उसने गांवों में ऐसे मामलों के बारे में जानकारी जुटाना करना शुरू कर दिया है जिन्हें नाम तो लव अफेयर्स का दिया जा रहा है पर आगे चलकर कहीं विवाद का कारण न बन जाए. पंचायत चुनाव में विवाद का कारण क्या हो सकता है, इसकी आशंका से भी कई बिंदुओं पर जानकारी एकत्र कर खुफिया विभाग अपनी तैयारी पुख्ता कर रहा है.
इधर, उत्तर प्रदेश के एडीजी (इंटेलिजेंस) एसबी शिरोडकर ने प्रदेश के सभी एसएसपी, एसपी व डीआइजी, आइजी को पत्र जारी कर पंचायत चुनावों के मद्देजनर इन सभी से 11 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है. इनमें से एक बिंदु लव अफेयर्स का भी है. अब खुफिया विभाग को इस संबंध में जानकारी जुटानी होगी. प्रदेश में बीते कई महीने से लव जिहाद के साथ ही अवैध लव अफेयर्स के कारण कई जगह पर कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी थी.
इसी कारण अब उत्तर प्रदेश में खुफिया एजेंसियां ऐसे मामलों की तलाश करने के लिए गांव-गांव जा रही हैं. खुफिया विभाग के इस अभियान से माहौल में तल्खी भी होने की संभावना है लेकिन, बड़े बवाल से बचाव के लिए एजेंसियां काफी मुस्तैद हैं. इनका मानना है कि पंचायत चुनावों को देखते हुए इस तरह के अभियान हिंसा और दंगों का कारण न बनें, इसलिए पहले ही एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे स्थिति से बचने के लिए इस तरह की जानकारी राज्य के गांवों से जुटाई जा रही हैं.
उत्तर प्रदेश के एडीजी (इंटेलिजेंस) एसबी शिरोडकर के पत्र के अनुसार एलआईयू और इंटेलिजेंस को हर गांव में जारी अवैध लव अफेयर्स के बारे में जानकारी जुटानी होगी. आदेश हैं कि ऐसे किसी भी विवाद को लेकर जल्दी जानकारी जुटाई जाए, अगर कोई ऐसा है तो वर्तमान में गांव में क्या स्थिति है और क्या पुलिस ने कोई कार्रवाई की है या नहीं, ऐसी ही अन्य जानकारियां जुटाने को कहा गया है.
खुफिया विभाग के अधिकारियों का मानना है कि अवैध या फिर एकतरफा प्यार के मामलों में बाद में परिणाम काफी गंभीर हो जाते हैं. इसी कारण इनकी पहले से ही पड़ताल के बाद इनको रोका जा सकता है. इसके साथ ऐसे लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है, जो अचानक से अमीर बन गए हैं. गांव के जातीय विवाद, भूमि विवाद तथा धार्मिक स्थल विवाद के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है.