फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को कॉलेज से परीक्षा देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े छात्रा की हत्या को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने मंगलवार को हत्या के मुख्य आरोपी तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतका के भाई ने कहा कि आरोपी लड़की का धर्म परिवर्तन करवाना चाहता था. साथ ही आरोपी के परिवार के राजनीतिक संबंधों के बारे में भी बताया. मृतका के परिवारवालों ने कहा कि हमने 2018 में पुलिस को आरोपी के परेशान करने की शिकायत दी थी.
छात्रा के पिता मूलचंद तोमर मूलरूप से यूपी के हापुड़ के निवासी हैं लेकिन, लंबे समय से यहां सेक्टर-23 के पास रिहायशी सोसायटी में रहते हैं.मूलचंद ने बताया कि रोजका मेव निवासी तौफीक नाम का युवक 12वीं कक्षा तक निकिता के साथ पढ़ा था.
वह उस पर दोस्ती के लिए दबाव डालता था मगर, उसने इससे साफ इन्कार कर दिया था. यही नहीं, वर्ष 2018 में आरोपी ने निकिता का अपहरण भी किया था मगर, तब लोकलाज के चलते परिवार ने समझौता कर लिया था. पुलिस ने छात्रा के भाई नवीन की शिकायत पर तौफीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
नवीन ने बताया कि सोमवार को निकिता बल्लभगढ़ के अग्रवाल कालेज में बीकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा देने आई थी. मां विजयवती और भाई नवीन कालेज के बाहर उसका इंतजार कर रहे थे. शाम करीब 4 बजे वह परीक्षा देकर बाहर आई. कॉलेज गेट से थोड़ा आगे एक आई-20 कार आकर उसके पास रुकी, उसमें से तौफीक निकला. उसने निकिता को कार में खींचने का प्रयास किया.
इस बीच तौफीक ने निकिता की मां और भाई को देखा तो कट्टा निकाल कर उस पर गोली चला दी, जो उसके कंधे में लगी. मां और भाई ने निकिता को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने भी इस मामले में तेजी दिखाते हुए हत्या के मुख्य आरोपी तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी राजस्थान के मेवात का रहने वाला है. बल्लभगढ़ में हुई वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. जिसके आधार पर पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
बल्लभगढ़ के एसीपी जयवीर राठी ने कहा कि घटना उस समय घटी जब छात्रा परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकली थी. उन्होंने कहा कि एक वाहन में सवार होकर आए आरोपियों ने लड़्की का अपहरण करने के लिए उसे अंदर खींचने का प्रयास किया. छात्रा ने इसका विरोध किया तो एक आरोपी ने उसे गोली मार दी. एसीपी ने कहा कि घायल छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.