सुमेरू इंस्फ्रास्ट्रक्चर्स का बंपर धमाका : ये सिर्फ घर की नहीं, आपकी खुशियों की चाबी है | Nation One
दिवाली पर बंपर धमाका
मानो या न मानो, लेकिन घर खरीदना किसी भी इंसान की जिंदगी का सबसे अधिक संघर्षपूर्ण और महत्वपूर्ण काम है। यह सिर्फ एक निवेश नहीं होता, बल्कि एक याद होती है, जो हमें सारी जिंदगी खुशी देती है । एक घर सिर्फ वह जगह नहीं होती है जहां पर हमें रहने का आसरा मिलता है , बल्कि यह वह जगह होती है , जहां पर हम अपने बच्चों को बड़ा करते हैं और अपने जीवनसाथी के साथ बूढ़े होते हैं।
वहीं आपके अपने शहर देहरादून में अब आपको अपने सपनों का घर मिलने जा रहा है। शिमला रोड स्थित सुमेरू इंस्फ्रास्ट्रक्चर्स का प्रोजेक्ट ईस्टर्न आर्क आपके लिए ये खुशखबरी लाया है। अब आप मात्र 19 लाख में पा सकते है अपने सपनों का घर। जी हां सही सुना आपने, मात्र 19 लाख में सुमेरू इंस्फ्रास्ट्रक्चर्स इस दिवाली दे रहा है आपको 1BHK कि सौगात।
इसी के साथ आकर्षण दरों में 2 BHK सिर्फ 36 लाख और 3 BHK सिर्फ 51 लाख के एक्सलूसिव ऑफर में आपके लिए उपलब्ध है। तो देर किस बात की उठाईए फोन और नीचे दिए गए नंबर पर करें कॉल और इस दिवाली बुक करे अपना आशियाना ।
जानकारी के लिए अभी संपर्क करे +91 7055705560 या +91 7055705561
https://sumeruinfrastructures.com/