NSA अजीत डोभाल पहुंचे उत्तराखंड, ज्वाल्पा देवी की पूजा में हुए शामिल | Nation One
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल परमार्थ निकेतन में रात्रि विश्राम के बाद सुबह पौड़ी जिला स्थित अपने गांव रवाना हो गए। एनएसए अजीत डोभाल बेहद निजी कार्यक्रम में तीर्थनगरी ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे। उनके साथ परिजन भी थे। परमार्थ निकेतन में ऋषि कुमारों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनका अभिनंदन किया।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने परमार्थ निकेतन की पावन गंगा तट पर दिव्य गंगा दर्शन किया। रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने प्रातःकाल परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और डॉ साध्वी भगवती सरस्वती के पावन सान्निध्य में प्रातःकालीन प्रार्थना और नवरात्रि की सप्तमी तिथि के अवसर पर होने वाले हवन में श्रद्धापूर्वक सहभाग किया एवं राष्ट्रगान में भावपूर्वक सम्मिलित हुये। इसके बाद एनएसए डोभाल परिवार समेत पौड़ी जिला स्थित अपने गांव की ओर रवाना हो गए, जहां वो शनिवार को कुलदेवी की पूजा में शामिल होंगे।