दिनेश कार्तिक की जगह मॉर्गन संभालेंगे KKR की कप्तानी | Nation One
IPL 2020 में दिनेश कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। कार्तिक ने टीम के सीनियर खिलाड़ी और विश्व चैंपियन इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी सौंप दी है। कार्तिक ने कप्तानी छोड़ने पीछे एक खास वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि वे अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं, इसलिए मॉर्गन को टीम की कमान सौंप रहे है।
https://twitter.com/KKRiders/status/1317017834590011393
वहीं टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि, ‘हम खुशकिस्मत हैं कि हमें DK (दिनेश कार्तिक) जैसा नेतृत्वकर्ता मिला, जिन्होंने हमेशा टीम को पहले रखा। किसी के लिए भी इस तरह का फैसला लेना काफी मुश्किल होता है। हम खुद भी उनके इस फैसले से हैरान हैं, लेकिन उनकी इच्छाओं का सम्मान करते हैं।’
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि, कार्तिक ओर इयोन ने इस टूर्नामेंट के दौरान मिलकर बहुत अच्छा काम किया। अब भले ही इयोन कप्तानी संभाल रहे हैं, लेकिन यह एकतरह से भूमिकाओं की अदला-बदली है और हमें उम्मीद है कि यह बदलाव सहजता से काम करेगा।