
टिहरी में दो बच्चों को निवाला बनाने वाला तेंदुआ ढेर, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
टिहरी जिले के नरेन्द्रनगर में मंगलवार शाम को एक बच्चे को शिकार बनाने वाले तेंदुए को शिकारियों के एक दल ने देर रात ढेर कर दिया। इससे पहले रविवार देर शाम को भी तेंदुए ने यहां एक बच्ची को अपना शिकार बनाया था।
दरअसल नरेन्द्रनगर ब्लॉक के कसमोली गांव में तेंदुए ने प्रताप सिंह रमोला के सात साल के बेटे रौनक को अपना शिकार बना लिया, इसके बाद ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ बालक को लेकर जंगल की ओर भाग गया, जहां से देर रात को बच्चे का शव बरामद कर लिया गया। जिसके बाद से ही यहां शिकारियों की एक टीम की तैनाती की गई थी।
बताया जा रहा है कि इसके बाद तेंदुआ फिर शिकार वाली जगह पर आया था, जहां शिकारी जॉय हुकिल और उनकी टीम ने तेंदुए को ढेर कर दिया। घायल तेंदुआ इसके बाद जंगल की ओर भाग गया, जहां गुलदार का शव बरामद कर लिया गया है।