
MP By Election : कांग्रेस को बड़ा झटका, राजेंद्र गुर्जर समेत 3 नेता भाजपा में शामिल | Nation One
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. कांग्रेस की पिछड़ा वर्ग इकाई के प्रदेश महासचिव राजेद्र गुर्जर ने दिल्ली में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद अपने पद और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया.
कंग्रेस के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव और भिंड जिला इकाई के उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ को लिखे इस्तीफा में कहा है, राज्य के उप-चुनाव में टिकट वितरण में कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग एवं गुर्जर समाज की उपेक्षा की है. इस वर्ग के लेगों में रोष और असंतोष है. इसको देखते हुए दोनों पदें से इस्तीफा देता हूं.
मध्य प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र गुर्जर जी ने भाजपा सांसद श्री @JM_Scindia जी के समक्ष दिल्ली निवास पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। pic.twitter.com/NKVFQ3HsJI
— Krishna Rathore (@KrishnaRathoreS) October 14, 2020
बताया गया है कि गुर्जर ने दिल्ली में कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के पूर्व समन्वयक मनीष राजपूत के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और भाजपा में शामिल होने का भी ऐलान किया.
गुर्जर भिंड के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के बड़े दावेदार थे. उन्हेंने वर्ष 2018 में फूल सिंह बरैया की पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ा था और 20 हजार से ज्यादा वोट पाए थे. उसके बाद लोकसभा चुनाव के दौरान सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस का दामन थामा था और अब वे सिंधिया की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए है.
वहीं दूसरी तरफ ग्वालियर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता पंकज शर्मा और किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्रा रमेशचंद्र शर्मा ने भी दिल्ली पहुंचकर सिंधिया के समक्ष भाजपा का दामन थामा. जिसके बाद शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने सभी नेताओं का स्वागत किया है.
ग्वालियर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्त पंकज शर्मा जी व किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रमेशचंद्र शर्मा जी ने दिल्ली पहुंचकर श्री @JM_Scindia जी के समक्ष थामा भाजपा का दामन। भाजपा परिवार में आप सभी का आत्मीय स्वागत है। #जय_भाजपा_विजय_भाजपा pic.twitter.com/4LawXieh3Y
— Krishna Rathore (@KrishnaRathoreS) October 13, 2020
सिलावट ने ट्वीट कर लिखा, पूरे देश का विश्वास, भाजपा के साथ आज कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, वरिष्ठ नेता राजेंद्र गुर्जरजी ने भाजपा सांसद सिंधिया के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. राष्ट्रवाद की मुख्यधारा में आपका अभिनंदन है राजेन्द्रजी.
पूरे देश का विश्वास, भाजपा के साथ
आज कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, वरिष्ठ नेता श्री राजेंद्र गुर्जरजी ने भाजपा सांसद माननीय श्री @JM_Scindia जी के समक्ष@BJP4Indiaकी सदस्यता ग्रहण की।
राष्ट्रवाद की मुख्यधारा में आपका अभिनंदन है राजेन्द्रजी@ChouhanShivraj pic.twitter.com/h0GQHALqEL— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) October 14, 2020