छात्रा को पास कराने के नाम पर अश्लील बातें करने वाले रंगरसिया स्कूल प्रबंधक की करतूत बेनकाब | Nation One
हरदोई: शिक्षा के मंदिर में भी बैठे हैं हैवान,योगी जी कहाँ से लाओगे रामराज्य। थाना माधौगंज के कुरसठ स्थित नगर विकास इंटर कॉलेज के प्रबंधक का 10वीं की छात्रा से अश्लील बातें करने का ऑडियो वायरल हुआ है। शिक्षा के भगवान कहे जाने वाले गुरूजी एक नाबालिग छात्रा से अश्लील बातें करते हुए बोला कि चाहें “तुम पढ़ो या न पढ़ो फिर भी मैं तुम्हे पास करा दूंगा” यहां से लेकर इलाहाबाद तक पास कराने की गारंटी मेरी” साथ ही कई ऐसी बातें कहीं जो हम आपको नहीं सुना सकते । छात्रा से अश्लील बातें करने वाले गुरुजी की रिकॉर्डिंग का ऑडियो वायरल जिले में जमकर वायरल हो रहा ।
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा शासन- प्रशासन आखिर किस तरह सुनिश्चित करेगा? जब ज्ञान देने वाले गुरु ही बेटियों को अपनी हवस का शिकार बनाने की फिराक में हों। इस घटना से इलाके में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अब बेटियों की सुरक्षा नामुमकिन है। वीडियो वायरल होने पर जिले की पुलिस हरकत में आई और वायरल वीडियो के संबंध मे स्कूल के प्रबंधक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई।