13 अक्टूबर 2020 : पढ़ें आज की बड़ी खबरें एक नजर में | Nation One
•बिहार विधानसभा आम चुनाव – 2020 के पहले चरण के 71 निर्वाचन क्षेत्रों में 52,000 से अधिक पात्र मतदाताओं ने डाक मत पत्रों का चयन किया
•केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बठिंडा में पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नए परिसर और नवनिर्मित भवनों का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया
•एसटीआईपी 2020 से संबंधित उत्तराखंड राज्य स्तरीय परामर्श बैठक में स्थानीय एवं पारंपरिक तकनीकों को बढ़ावा देने पर जोर
•खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान एमएसपी के आधार पर फसलों की खरीद
•पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बन रहा दबाव एक गंभीर दबाव में बदल रहा है।
•राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने इस वर्ष दिवाली महोत्सव में गाय के गोबर / पंचगव्य उत्पादों के व्यापक उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “कामधेनु दीपावली अभियान” मनाने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू किया
•5.22 प्रतिशत जीएस 2025′ की बिक्री (पुनर्निर्गम) के लिए नीलामी, ‘6.19 प्रतिशत जीएस 2034′ की बिक्री (पुनर्निर्गम) के लिए नीलामी और 7.16 प्रतिशत जीएस 2050’ की बिक्री (पुनर्निर्गम) के लिए नीलामी
•होम्योपैथी से त्वचा रोगों का निदान
•प्रधानमंत्री ने राजमाता विजया राजे सिंधिया के जन्मशती समारोह के समापन के उपलक्ष्य में 100 रुपये के मूल्य का विशेष स्मारक सिक्का जारी किया
•भारत ने देश में क्रिटिकल कंपोनेंट्स के विनिर्माण के साथ सुपरकंप्यूटिंग में आत्मनिर्भरता हासिल करने का लक्ष्य रखा
•गरीब कल्याण रोज़गार अभियान के तहत अब तक लगभग 32 करोड़ श्रमदिवस रोजगार सृजित किए गए हैं और 31,500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं
•जल जीवन मिशन : लैब ऑन व्हील्स!
•वित्त मंत्री ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले उपभोक्ता खर्च को प्रोत्साहित करने के लिए 73,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की
•विद्युत मंत्रालय के तहत सीईए के नेतृत्व में केंद्रीय अधिकारियों की एक टीम को मुंबई में विद्युत् आपूर्ति ठप्प होने की घटना का अध्ययन करने और ऐसी स्थितियों का समाधान खोजने में राज्य सरकार की सहायता करने के लिए मुंबई भेजा जा रहा है
•प्रधानमंत्री ने डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
•खरीफ विपणन सत्र 2020-21 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य संचालन
•हंगरी में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ-आईजेएफ ग्रैंड स्लैम 2020 प्रतियोगिता के लिए छह सदस्यीय भारतीय जूडो टीम की यात्रा का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी
•सीएसआईआर-केपीआईटी ने हाइड्रोजन ईंधन सेल से लैस कार को प्रदर्शित किया
•श्री गंगवार ने ब्रिक्स देशों के मंत्रीस्तरीय शिखर सम्मेलन को संबोधित किया;कार्यस्थल पर सुरक्षा तंत्र तैयार करने का आह्वान किया
•भारत में कोरोना संक्रमित मामलों में लगातार कमी होना जारी है
•रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सात राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में बीआरओ द्वारा निर्मित 44 पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया ;
•राजमाता विजया राजे सिंधिया के जन्म शताब्दी समारोह के समापन के उपलक्ष्य में 100 रुपए के विशेष स्मारक सिक्के के विमोचन के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ
•राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान ने महात्मा गांधी को स्मरण किया