अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मुरादाबाद द्वारा बैठक का आयोजन | Nation One
नशा मुक्त भारत अभियान भारत सरकार द्वारा नामित संस्था अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मुरादाबाद द्वारा तहसील बिलारी मैं एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम प्रबुद्ध सिंह द्वारा की गई तथा संचालन प्रदीप सक्सेना एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम महोदय ने नशा ना करने की शपथ ग्रहण कराई एवं नशा से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। इस अवसर पर नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत आने वाले चयनित जगह एवं किस किस स्थान पर गुटखा अगर लड़ी के रूप में लटका हुआ है तो नियम विरुद्ध है बा स्कूल से 100 मीटर की दूरी तक गुटखा एवं शराब की दुकानें प्रतिबंधित है।
इस अवसर पर एसडीएम प्रबुद्ध सिंह, प्रदीप सक्सेना एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश, नीतू सक्सेना प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) एडीओ घनश्याम सिंह सैनी ,आबकारी निरीक्षक विवेक सिंह चौहान ,चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संदीप गुप्ता ,ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक चंचल सिंह आजाद ,खंड शिक्षा अधिकार भुवन प्रकाश ,दीपक सक्सेना ,मंजू लता सक्सेना, मनोज सक्सेना, रचित माथुर कुलदीप सक्सेना ,मंजरी कपूर, भूपेंद्र सिंह, अमित कुमार आदि लोग शामिल रहे।