बिग बॉस सीजन 14 के कंटेस्टेंट्स से बोर हुए फैंस, सलमान हुए परेशन | Nation One
बिग बॉस 13 सफलता के बाद 14वें सीजन का आगाज हो गया है। बिग बॉस सीजन 14 को टेलीकास्ट हुए 1 हफ्ता पूरा हो चुका है। बिग बॉस 14 के पहले हफ्ते में शो को कुछ खास रिस्पॉन्स मिला। बिग बॉस हाउस में सीनियर्स के तौर पर गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री न हुई होती, तो शो का पता नहीं क्या होता। इस बार शुरुआत के दो हफ्तों में कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला होना है। 2 हफ्तों बाद खुलासा होगा कि कौन घर जाएगा और कौन शो में रहेगा. बावजूद इसके कंटेस्टेंट्स धीमी रफ्तार के साथ गेम खेल रहे हैं. वे अपनी गुड इमेज से बाहर नहीं आ रहे. सभी शो में संस्कारी बने हुए हैं. भाईचारे के साथ गेम खेल रहे हैं.
इन्हीं संस्कारी कंटेस्टेंट्स ने मेकर्स की नींद उड़ा रखी है। शो में जो भी कंटेस्टेंट्स आए हैं उन्हें देख लगता है उनका मनोरंजन से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है। सभी बोरिंग से नजर आते हैं। यही मेकर्स की बड़ी परेशानी बन गई है। उनके सामने शो को एंटरटेनिंग बनाने की बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है।
कहना गलत नहीं होगा कि नए कंटेस्टेंट्स की बजाय सीनियर्स शो में एंटरटेन कर रहे हैं। सवाल ये है कि इन तीनों सीनियर्स के शो से जाने के बाद बिग बॉस 14 का क्या होगा। सभी 11 घरवालों में सिर्फ निक्की तंबोली ही सही गेम खेल रही हैं।