नेहा कक्कड़ के बाद अब आदित्य नारायण ने किया शादी का ऐलान | Nation One
हाल ही में इंडियन आइडल की जज और बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया था. जिसके बाद से वह सुर्खियों में हैं और अब इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण ने भी अपनी शादी की घोषणा कर दी है.
आदित्य नारायण ने आधिकारिक तौर पर लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल के साथ शादी का ऐलान किया है. आदित्य नारायण के मुताबिक, वह साल के अंत तक यानी 2020 के आखिरी महीने तक श्वेता से शादी करने वाले हैं.
बता दें कि, आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल पिछले 10 साल से डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात आदित्य नारायण की डेब्यू फिल्म ‘शापित’ के सेट पर हुई थी. हाल ही में दिए इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने कहा, “मैंने अपने रिश्ते को कभी छिपाकर नहीं रखा है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इसके बारे में बहुत कुछ कहा और लिखा जा रहा था. इसलिए मैंने इसके बारे में बात नहीं करने का फैसला किया. उन्होंने यह भी बताया कि, कैसे वह और श्वेता करीब आए. आदित्य ने यह भी बताया कि, श्वेता मेरी लाइफ पार्टनर बनने वाली है यह बात से मैं बेहद खुश हूं।”
बता दें कि बीते दिनों आदित्य और नेहा कक्कड़ के रिलेशन की भी अफवाह उड़ रही थी. इस बारे में भी बात करते हुए आदित्य ने कहा नेहा के साथ उनके रिश्ते की बात महज एक अफवाह थी.