बीजेपी विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बड़ी, मिला बड़ा सबूत | Nation One
देहरादूनः दुष्कर्म मामले में फंसे बीजेपी विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. दून पुलिस को उऩके खिलाफ कई अहम सुबूत मिले हैं. विधायक के खिलाफ जांच दिल्ली तक पहुंच चुकी है. इस बात की जानकारी आरोप लगाने वाली पीड़िता के वकील ने दी है. अधिवक्ता एसपी सिंह ने बताया कि, पुलिस टीम आज पीडित महिला को लेकर होटल सम्राट पहुंची थी जहां, कई अहम सुबूत मिले हैं.
दूसरी तरफ महिला के वकील ने बताया कि, पीडिता ने कोर्ट में अर्जी भी लगाई है. उन्होंने यह भी बताया कि, सम्राट होटल में पीड़िता के साथ विधायक संग कई अन्य लोगो की इंट्री मिली है. सभी की एंट्री, आईडी कार्ड और बिल जांच टीम ने अपने कब्जे में ले लिए हैं. आपको बता दें, कुछ दिन पहले पुलिस ने मसूरी के होटल से सुबूत जुटाए थे. यहां भी विधायक की दुष्कर्म पीड़िता के साथ ठहरने की पुष्टि हुई थी और अब पुलिस को इस बात के भी सुबूत मिल चुके हैं कि वो दिल्ली स्थित एक होटल में भी रूके थे.इस होटल का जिक्र महिला ने अपनी शिकायत में किया था.
इसके अलावा पुलिस ने विधायक के दोस्त के एक फार्म हाउस से भी साक्ष्य जुटाए. विधायक महेश नेगी के खिलाफ एक महिला की शिकायत के आधार पर नेहरू कॉलोनी थाने में दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज है. मामले की जांच एसआईएस शाखा कर रही है.
बीजेपी विधायक महेश नेगी अल्मोड़ा की द्वाराहाट सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन पर एक महिला ने कई सालों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने ये भी कहा कि उसके बच्चे के बायोलॉजिकल पिता महेश नेगी हैं. पीड़िता ने उनका डीएनए टेस्ट कराने की भी मांग की वहीं, विधायक महेश नेगी अभी तक अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते रहे हैं.
उनका कहना है कि शिकायत करने वाली महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी. वो अब तक पीड़िता को ही कठघरे में खड़ा करने की कोशिश करते रहे हैं लेकिन, फिलहाल पुलिस के हाथ जो सुबूत लगे हैं वो कहीं ना कहीं रेप विक्टिम के दावों को मजबूती देते हैं. विधायक पर लगे आरोपों की जांच में तेजी आने के साथ ही पुलिस को इस मामले में हर दिन नई जानकारी मिल रही है.