धोनी की 5 साल की बेटी को रेप की धमकी, नगमा बोलीं ‘प्रधानमंत्री जी ये क्या हो रहा’ | Nation One
नई दिल्लीः आईपीएल के इस सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का प्रदर्शन कुछ फीका दिख रहा है तो ट्रोल्स उन पर ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी के सोशल मीडिया अकाउंटस पर अनाप-शनाप लिखने लगे. यही नहीं, धोनी की टीम की हार से नाराज खुद को फैन्स कहने वाले कुछ बीमार मानसिकता के लोगों ने धोनी की 5 साल की बेटी को सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दे डाली. हालांकि, इस पर लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई. अभिनेत्री और कांग्रेस नेत्री नगमा ने तो इस पर ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री जी, हमारे देश में क्या हो रहा है.
Where are we headed as a Nation it’s is disgusting Dhoni's 5-Year-Old Daughter Ziva is Getting Rape Threats after CSK Lost IPL Match to KKR. Mr #PM what is this happening In our country ?? #BetiBachaoBetiPadhao https://t.co/z8bIBTYHGi
— Nagma (@nagma_morarji) October 9, 2020
धोनी की टीम इस टूर्नमेंट में फेवरिट मानी जा रही थी पर, उनकी टीम इस सीजन में 6 मैच खेलकर 2 में ही जीत दर्ज कर पाई है जबकि, 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि सभी जानते हैं कि हार-जीत खेल का हिस्सा है. लेकिन, सोशल मीडिया पर देखें तो कुछ ट्रोल्स ने धोनी के साथ-साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गाली गलौज जैसे पोस्ट करने शुरू कर दिए.इसी में से कुछ ट्रोल्स ने धोनी की बेटी जीवा को रेप की धमकी दे डाली. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ट्रोल्स की इस घिनौनी करतूत के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और क्रिकेट कॉमेंटेटर इनफान पठान ने भी ऐसे ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
पठान ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘सभी खिलाड़ी अपना बेहतर दे रहे हैं. कभी-कभी यह काम नहीं आ पाता है लेकिन, इससे किसी को यह अधिकार नहीं मिल जाता कि कोई छोटे बच्चे को किसी प्रकार की धमकी दे.’
पठान की बात पर सहमति जताते हुए और ट्रोल्स की ऐसी हरकत पर दुख जताते हुए एक यूजर ने पठान को रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘भारत बहुत गलत दिशा में जा चुका है हर तरफ सिर्फ नकारात्मकता ही नकारात्मकता है.’ पठान ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘भारत नहीं. लोग.’ अभिनेत्री और कांग्रेस नेत्री नगमा ने ट्वीट करके कहा, हम एक राष्ट्र के तौर पर कहां जा रहे हैं. यह कितना अजीब है कि धोनी की पांच साल की बेटी जीवा को किसी ने दुष्कर्म की धमकी दी है. प्रधानमंत्री जी, हमारे देश में क्या हो रहा है.