पाक में बिस्किट के एड पर प्रतिबंध मंत्री ने बताया इसे इस्लाम विरोधी | Nation One
इस्लामाबादः पाकिस्तान में एक बिस्किट के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाया गया है. विवादों के घेरे में आया यह विज्ञापन चार अक्टूबर से टीवी चैनल पर दिखाया जा रहा था, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री मेहविश हयात नजर आ रही हैं. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) ने इसे अश्लील और आपत्तिजनक माना है. इमरान सरकार के एक मंत्री ने जहां इसे इस्लाम विरोधी बताया है, वहीं कुछ लोग विज्ञापन पर लगे प्रतिबंध को सही बता रहे हैं.
दरअसल, यह विज्ञापन (Advt) बॉलीवुड के किसी आइटम नंबर की तरह है. पाकिस्तान के चार प्रांतों की वेशभूषा में मेहविश नृत्य करती हुई दिखाई देती हैं. साथ में कुछ पुरुष भी हैं. विज्ञापन में एक सहयोगी को हाथ में रायफल लिए हुए दिखाया गया है. इसे लेकर पेमरा ने टीवी चैनलों को दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट नहीं दिखाया जाना चाहिए. इसके एक दिन बाद विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
पत्रकारों ने इसे मुजरे जैसा बताया
इधर, इस विज्ञापन पर पाकिस्तान के सोशल एक्टिविस्ट (कार्यकर्ता) का कहना है कि यह विज्ञापन अश्लीलता का प्रमाण है. इसकी वजह से देशभर के लोग डरे हुए हैं. जबकि, पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार और स्तंभकार अंसार अब्बासी ने इसे मुजरा जैसा बताया है. उर्दू में किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘यह पाकिस्तानी समाज के लिए सही नहीं है.’ कुछ दिन पहले उन्होंने पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पर चल रहे एक फिटनेस प्रोग्राम में महिलाओं को दिखाए जाने का विरोध किया था.
इमरान के मंत्री ने बताया इस्लाम विरोधी
इमरान खान के मंत्री अली मोहम्मद खान ने पत्रकार अब्बासी की बात का समर्थन किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान को टैग करते एक ट्वीट भी किया है. इसमें उनका कहना है कि प्रधानमंत्री भी इस तरह के इस्लाम विरोधी कदमों का विरोध करते हैं. ये हमारे समाज को खराब करते हैं और इनका युवाओं पर गलत असर पड़ता है.