बरामदे में सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से निर्मम हत्या | Nation One
रिपोर्ट – अशोक श्रीवास्तव
खबर यूपी के अमेठी से है जहां घर के बाहर बरामदे में सी रहे बुज़ुर्ग की धारदार हथियार से अज्ञात लोगों द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई।
मामला मुंशीगंज थाना कोतवाली क्षेत्र के महिमापुर गांव की है जहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग अपनी भांजी साधना श्रीवास्तव के घर आ कर रुका था। बुज़ुर्ग श्रीकृष्ण श्रीवास्तव इसी थाना क्षेत्र के धनसिंह का पुरवा मजरे किटियावा का निवासी था व अविवाहित था। परिजन सुबह सो कर उठे तब हत्या किए जाने की जानकारी हुई।
परिजनों की सूचना पर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के भेज दिया। फिलहाल हत्या किए जाने का कोई ठोस कारण अभी तक पुलिस नहीं खोज सकी है। बेरहमी से की गई हत्या कि खबर से इलाके के लोग स्तब्ध रह गए।
सी ओ गौरीगंज संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हत्या की घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा और अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।