09 अक्टूबर 2020 : पढ़ें आज की बड़ी खबरें एक नजर में | Nation One
•कोविड महामारी के बावजूद, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही के दौरान पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक लंबी सड़क परियोजनाएं आवंटित की
•श्री पीयूष गोयल ने कहा कि व्यापार और अर्थव्यवस्था भारत -यूरोपीय संघ की साझेदारी के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं;
•माननीय प्रधानमंत्री कोविड-19 के लिए उपयुक्त व्यवहार हेतु जन आंदोलन अभियान का आरंभ करेंगे
•भारत को द्वितीय विश्व कपास दिवस पर उसके कपास के लिए अब तक का पहला ब्रांड एवं लोगो मिला-भारतीय कपास के लिए ऐतिहासिक दिन
•उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के लिए भारत एक रोल मॉडल बन रहा है: श्री धर्मेंद्र प्रधान;
•कोविड-19 पर पीआईबी का दैनिक बुलेटिन
•रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया 2021 पर राजदूतों के गोल-मेज वर्चुअल सम्मेलन (राउंड-टेबल वर्चुअल कॉन्फ्रेंस) की अध्यक्षता की
•यात्री ट्रेन परिचालन परियोजना में पीपीपी के लिए आरएफक्यू के जवाब में प्राप्त आवेदन आज खोले गए
•राजकोषीय स्थिरता की सुरक्षा : कोविड-19 संकट के दौरान विकल्प
•हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के 1,27,832 किसानों से 6 अक्टूबर तक 15,26,534 मीट्रिक टन धान की कुल खरीद लगभग 2,882 करोड रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई है
•प्रधानमंत्री ने जन आंदोलन की शुरुआत की और सभी लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की
•डॉ. हर्षवर्धन ने मध्य प्रदेश के रीवा में श्याम शाह शासकीय मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया
•श्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी व्यवसायियों का आह्वान किया कि वे भारत को अपने आगामी निवेश गंतव्य के रूप में देखें
•कैबिनेट ने स्टॉकहोम समझौते के तहत सूचीबद्ध स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए हानिकारक सात रसायनों पर प्रतिबंध को अनुमोदित किया
•35 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश 140 टेस्ट/प्रति दिन/ मिलियन जनसंख्या कर रहे हैं
•केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय विद्यालयों के चार नव-निर्मित भवनों का उद्घाटन किया
•कोविड-19 पर पीआईबी का दैनिक बुलेटिन
•श्री थावरचंद गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिये “मानसिक स्वास्थ्य: कोविड-19 से आगे एक दृष्टि” विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
•कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, पूर्वोत्तर क्षेत्र और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की हवाई यात्रा के लिए सरकारी कर्मचारियों की एलटीसी सुविधा के प्रावधानों में छूट दी
•प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुलह परिषद के प्रमुख डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मुलाकात की
•केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने देशवासियों से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना के विरुद्ध चलाए जा रहे जनआंदोलन से जुड़ने की अपील की
•रेज़ 2020- तीसरा दिन : उद्योग के दिग्गजों, शिक्षाविदों और सरकार के प्रतिनिधियों ने कृषि, स्वास्थ्य देखभाल उद्योगों में एआई की परितर्वनकारी क्षमता पर जोर देने के लिए बाजार में एआई अनुसंधान प्राप्त करने के तरीकों के बारे में विचार-विमर्श किया
•अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने आयुर्वेद अनुसंधान के लिए एमिटी विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
•सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम- पूर्वोत्तर से संबंधित कार्यों के लिए धन का आवंटन बढ़ाया
•प्रधानमंत्री का कनाडा में आयोजित इन्वेस्ट इंडिया सम्मेलन में मुख्य भाषण
•ईएसआईसी ने एक महीने के भीतर कोविड-19 महामारी के दौरान ईएसआई कॉर्पोरेशन द्वारा लाभार्थियों को स्थायी विकलांगता लाभ (पीडीबी) और आश्रित लाभ (पीबी) के शीघ्र भुगतान का निर्णय लिया, जयपुर में 48 आईपी के लिए मेडिकल बोर्ड का प्रबंध किया गया
•प्रधानमंत्री ने भारतीय वायु सेना को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी
•भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्व-चक्रवात कार्रवाई बैठक में चक्रवात के सीजन अक्टूबर-दिसंबर, 2020 के लिए तैयारियों की समीक्षा की और जरूरतों का जायजा लिया
•भारतीय वायु सेना के उन्नत हल्के हेलीकाप्टर द्वारा एहतियाती लैंडिंग
•केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, नए कृषि सुधारों से सुदूरवर्ती, दूर-दराज और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले भारतीय किसानों का जीवन यापन आसान होगा
•केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान के निधन पर शोक जताया