सोशल मीडिया ने की बुर्जुगों की सहायता, बाबा का ढ़ाबा पर उमड़ा सैलाब | Nation One

सोशल मीडिया के अंदर कितनी ताकत है यह तो आप सभी जानते ही है। इंसाफ दिलाने से लेकर किसी की मदद करने से सोशल मीडिया कभी भी पीछे नही होता। सोशल मीडिया ने ऐसे ही एक इंसान की जिंदगी बदल ड़ाली।

दिल्ली के मालवीय नगर में छोटा सा ढाबा चलाने वाले एक बुर्जुग व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो बिक्री ना होने और काम में मुश्किलों की बात करते हुए भावुक हो गए। लेकिन सोशल मीडिया मे यह वीडियो 24 घंटे के अंदर इतना वायरल हुआ कि लोग खुद उनकी मदद के लिए उनके ढ़ाबे में पहुंच गए।

बता दें कि, मालवीय नगर में हनुमान मंदिर के सामने एक बुजुर्ग दंपति अपना छोटा सा ढाबा चलाते हैं। इनका एक वीडियो वसुंधरा नाम के ट्विटर यूजर ने बीती शाम को साझा किया था, लेकिन ये वीडियो देखते ही देखते 10 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया। इस वीडियों में इतनी भावुक्ता थी कि कई जाने माने चहरे भी बाबा के ढ़ाबे के खाने का स्वाद लेने पहुँच गए।

https://twitter.com/VasundharaTankh/status/1313881005179064320

ये ही नही आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने भी अपनी ओर से इन बुर्जुग दंपति की मदद की।