अफगानिस्तान: गवर्नर के काफिले पर आत्मघाती हमला | Nation One

अफगानिस्तान में सोमवार सुबह लगमन के गवर्नर रहमतुल्लाह यार्मल के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया। इस घटना की पुष्टि गवर्नर के प्रवक्ता असदुल्लाह डावलात्जई ने की। वहीं इस घटना में गवर्नर बच गए लेकिन आठ लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

इस बात की जानकारी अफगानिस्तानी न्यूज चैनल टोलो न्यूज ने दी है। उनके अनुसार, गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा कि आत्मघाती हमले का निशाना राज्यपाल थे। यह घटना उस समय घटी जब वे अपने गेस्ट हाउस से कार्यालय के बीच यात्रा कर रहे थे। वहीं तालिबान सहित किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।