65 लाख पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ सकती है बेसिक पेंशन | Nation One
नई दिल्लीः देश के 65 लाख पेंशनभोगियों के लिए यह एक अच्छी खबर है. जल्द ही इनकी बेसिक पेंशन की राशि में इजाफा हो सकता है. सरकार इस संबंध में निर्णय कर सकती है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो कर्मचारी भविष्ये निधि संगठन यानी EPFO इसे लेकर व्यसवस्था बना सकता है. असल में, भाजपा ने श्रम मंत्रालय को इस आशय का एक प्रस्ता व भेजा है. इसमें कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में मासिक पेंशन राशि बढ़ाने और अन्य् सुविधाओं का लाभ 65 लाख से अधिक पेशनधारकों को दिलाए जाने की मांग की गई है.
EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अनुसार पेंशनभोगी महंगाई भत्ते के साथ मूल पेंशन 7,500 रुपये मासिक करने, पेंशनभोगियों के पति या पत्नी को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग लंबे समय से की जा रही है. EPS 95 एनएसी के अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत (सेवानिवृत्ति) का कहना है कि 30 वर्ष तक काम करने और पेंशन फंड में योगदान करने के बाद भी कर्मचारियों को मासिक पेंशन के तौर पर केवल 2,500 रुपये ही मिल रहे हैं.
आपको बता दें कि EPS-95 एक प्रकार की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPS) की कर्मचारी पेंशन योजना का नाम है. EPS (कर्मचारी पेंशन योजना), 95 के दायरे में आने वाले कर्मचारियों के मूल वेतन (बेसिक और महंगाई भत्ता) का 12 फीसदी अंश भविष्य निध में जमा कराया जाता है. दूसरी तरफ, कंपनी, नियोक्ताप से भी 12 प्रतिशत का अंशदान लेकर 8.33 प्रतिशत EPS में जमा कराया जाता है. मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने हाल ही में एक पत्र श्रम मंत्री संतोष गंगवार को लिखकर बुजुर्ग पेंशनरों की मांग पर ध्याजन देने की अपील की है.