पूर्व सांसद जयाप्रदा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात | Nation One
रामपुर की पूर्व सांसद रही जयाप्रदा ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। वहीं उन्होंने सीएम योगी से रामपुर के विकास कार्यों पर चर्चा की। तो दूसरी तरफ लालपुर के पुल व अन्य सड़कों का निर्माण कराने के लिए धनराशि जारी करने पर उनका आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री से रामपुर के विकास कार्यों पर चर्चा हुई है।
बता दें कि लालपुर का पुल टांडा क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया है कि रामपुर सहित पूरे प्रदेश के विकास कार्य सरकार की प्राथमिकताओं में हैं। बताया जा रहा है कि उनके बीच आने वाले समय में स्वार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है। वहीं अभी इस सीट पर निर्वाचन आयोग ने चुनाव घोषित नहीं हुए है।