देहरादून : मानसिक अस्पताल के पास महिला से गैंगरेप, तीन के खिलाफ मुकदमा | Nation One
देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने गैंगरेप का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार सेलाकुई – सहसपुर पुल के नीचे उसके साथ कुछ अनजान लोगों द्वारा दुष्कर्म किया गया।
जिसके बाद महिला ने सहसपुर थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई। महिला ने बताया कि वो आरोपियों को पहचानती नहीं है। वहीं मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी व एसपी देहात परमेन्द्र डोबाल मौके पर पहुंचे।
डीआईजी ने थाना पुलिस से मामले की जानकारी लेते हुए घटना स्थल का निरिक्षण किया। जानकारी के मुताबिक बीते दिन देर शाम थाना पुलिस को पीड़िता ने गैंगरेप की जानकारी दी।
एसएसपी देहरादून ने मामले को गंभीरता से लेने और त्वरित कार्रवाई कर 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक डीआईजी/एसएसपी ने पुलिस की दो टीमों का गठन किया है।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गए है । एसपी देहात परमेंद्र डोभाल के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच कर रही है।