लोकप्रिय सीरियल शक्तिमान अब बड़े पर्दे पर भी आएगा | Nation One
मुंबईः अगर शक्तिमान आपका लोकप्रिय धारावाहिक रहा है तो आपके लिए खुशखबरी है. अभी तक आपने इसे छोटे पर्दे पर ही देखा, अब इसे बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी है. सीरियल में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान और गंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्री की दोहरी भूमिका निभाई थी, जिसे बहुत पसंद किया गया. मुकेश खन्ना ने ही शक्तिमान पर फिल्म बनाने का फैसला किया है.
रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म को तीन भाग में बनाया जाएगा. इसमें शक्तिमान की शुरुआत से लेकर अंत तक के सफर को दिखाया जाएग. बताया जा रहा है कि, यह फिल्म कृष और रावन से भी बड़ी होगी. फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा होगा. इसे बड़े लवेल पर बनाने की तैयारी चल रही है.
बताया जा रहा है कि, शक्तिमान के पहले पार्ट को 2021 में रिलीज किया जा सकता है. फिल्म की पटकथा को बच्चों के ईर्द-गिर्द रखा जाएगा और अच्छाई की बुराई पर जीत होती है, यह थीम ही बरकरार रहेगी. हालांकि, अभी तक साफ नहीं है कि मुकेश खन्ना इस फिल्म में शक्तिमान का किरदार निभाएंगे या नहीं. फिल्म को लेकर मुकेश खन्ना कहते हैं, ये किसी सपने से कम नहीं. इस फिल्म के लिए हम किसी बड़े चेहरे की तलाश कर रहे हैं. जब तक वह फाइनल नहीं हो जाता, हम किसी भी तरह की घोषणा नहीं करेंगे.
आपको बता दें कि शक्तिमान का प्रसारण पहली बार दूरदर्शन पर 13 सितंबर 1997 से 27 मार्च 2005 तक हुआ था. मुकेश खन्नान इस सीरियल में लीड रोल में हैं और वही इसके प्रोड्यूसर भी हैं. ‘शक्तिमान’ के कुल 520 एपिसोड्स हैं और हर एपिसोड 30 मिनट का है. अब इस पर जो फिल्म बनाई जा रही है उसके तीन पार्ट होंगे.