यूपी: औरैया में साड़ी से लटके मिले एक महिला और तीन बच्चियों के शव | Nation One

उत्तर प्रदेश के औरैया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक साड़ी से चार शव लटके मिले हैं। बता दें कि सेहुद गांव में गुरुवार को कुलदीप कुमार की पत्नी व 3 छोटी बच्चियों के शव एक साथ घर में फांसी पर लटके मिले।

वहीं कुलदीप मेहनत-मजदूरी करता है, गुरुवार सुबह जब वह मजदूरी कर के दोपहर में घर आया तो दरवाजा बंद मिला। काफी आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला तो वह पड़ोसी की छत से अपने घर में गया। घर में घुसने के बाद उसने देखा कि उसकी पत्नी और तीनों बेटी के शव फांसी पर लटके हुए थे।

बता दें कि बड़ी बेटी 7 वर्ष, दूसरी 6 वर्ष और सबसे छोटी 6 माह की थी। घटना के संबंध में विस्तृत जांच-पड़ताल के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व अन्य विशेषज्ञों की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी हैं। एक साथ चार शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है।