
कोरोना से संक्रमित पार्श्व गायक बालासुब्रमण्यम का निधन | Nation One
नई दिल्ली: कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराये गए लोकप्रिय पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया। उनका इलाज कर रहे अस्पताल ने यह जानकारी दी। वह 74 वर्ष के थे।
एमजीएम हेल्थकेयर ने कहा कि एसपीबी के रूप में लोकप्रिय बालासुब्रमण्यम को पांच अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिन्हें ईसीएमओ (एक्स्ट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन) और अन्य जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। एमजीएम हेल्थकेयर की सहायक निदेशक (चिकित्सा सेवा) डॉ. अनुराधा भास्करन ने एक बयान में कहा, ‘पिछले 24 घंटे में उनकी स्थिति और अधिक गंभीर हो गई थी। हालत बेहद नाजुक होने पर अस्पताल के विशेषज्ञों की एक टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति की लगातार निगरानी कर रही थी। उनके निधन से संगीत जगत में शोक छा गया है।
उनका पूरा नाम पंडितराधयुल बालासुब्रमण्यम पार्श्व गायक के साथ-साथ अभिनेता, संगीत निर्देशक और फ़िल्म निर्माता भी थे। 4 जून 1946 को जन्मे बालासुब्रमण्यम ने हिंदी फिल्मों की गायिकी में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई। 1989 में आई सलमान खान- भाग्यश्री की सुपरहिट फ़िल्म, ‘ मैंने प्यार किया’ में सभी गाने उन्होंने ही गाए थे, जो कि सुपरहिट हुए थे। भारत सरकार की ओर से 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।
कोरोना से जंग पर बनाया था गीत
आपको याद दिला दें कि, जब देश में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन किया गया था तब एसपी बालासुब्रमण्यम ने कोरोना वायरस पर एक गाना बनाकर लोगों का दिल जीता था। उन्होंने अपने गाने के जरिए सभी के बीच एक जागरूकता अभियान चलाया था।