तेज बारिश ने रोक दी मुंबई की रफ्तार सड़कों पर तालाब-समंदर सा मंजर ,nation one
मुंबईः यहां मंगलवार देर रात हुई जोरदार बारिश के कारण मुंबई की रफ्तार रुक सी गई. जगह-जगह सड़कों पर भारी जलभराव हो गया है. सड़कों से लेकर रेल की पटरियों तक सब जलमग्न होने के कारण लोकल ट्रेन और बस सेवाएं बाधित हैं. सड़कों पर जगह-जगह जलभराव के बीच गाड़ियां फंसी हुई हैं. मूसलाधार बारिश से कई वकिंग सर्कल इलाके में सड़कों पर तालाब और समंदर जैसा मंजर दिखाई दे रहा है.
लोखंडवाला, वीरा देसाई रोड, अंधेरी, परेल समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. कई जगहों पर गाड़ियां बारिश के पानी में फंसी हैं.लोकल की रफ्तार पर भी भारी बारिश का असर पड़ा है. बारिश की वजह से सेंट्रल और हार्बर लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. भारी बारिश के कारण अंधेरी सब-वे भी जलमग्न हो गया है. जलजमाव की वजह से सब-वे को बंद कर दिया गया है. बारिश और जलभराव की वजह से बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में आज एक दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है. इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी ऑफिस बंद रहेंगे.
मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए बीएमसी के लोगों को घरों से बाहर ना निकलने के निर्देश दिए हैं. बीएमसी ने कहा कि ज्यादा जरुरी ना हो तो घर से न निकलें. मुंबई पुलिस ने रास्तों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. साथ ही ट्वीट करके जलभराव वाले रास्तों की जानकारी देने के साथ उन रास्तों से न आने-जाने की सलाह दी है जहां स्थिति ज्यादा गंभीर है.