ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार विकसित करने के उद्देश्य से बनाये ग्रोथ सेंटर: मुख्यमंत्री | Nation One
देहरादून: उत्तराखंड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना, ग्राम्या-2 के अंतर्गत जलागम प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित और “मालकोटी स्वायत्त सहकारिता संस्थान ग्राम थानों, विकास खण्ड़ रायपुर द्वारा संचालित “कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर” का प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया.
इस मौके पर कृषकों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की दूरगामी सोच के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश में ग्रोथ सेंटरों की स्थापना की जा रही है.
इन ग्रोथ सेंन्टरों का युवा बेरोजगारों को लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा छोटी मोटी नौकरी करने के बजाय राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकता है.
जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड राज्य में किसान हित में कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर स्थापित करने पर मुख्यमंत्री रावत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन ग्रोथ सेंटरों से ग्रामीण किसानों को जहां एक तरफ अपनी कृषि उपज का संग्रहण करने तथा उसे बाजार तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी, वहीं दूसरी ओर स्थानीय उत्पादों के प्रसंस्करण तथा उनकी बिक्री में सहायता भी मिलेगी.
थानों स्थित ग्रोथ केंद्र की विशेषता के बारे में बताते हुए कहा कि इसे स्थानीय किसानों का संगठन “मालकोटि स्वायत्त सहकारिता” संचालित कर रहा है.इसमें 11 राजस्व ग्रामों के 17 कृषक समूहों के 257 कृषक जुड़े हुए हैं. इस केंद्र में सितंबर 2019 से व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. सेन्टर द्वारा अब तक लगभग 13.27 लाख के कृषि उत्पादन का बाजार में विपणन किया भी जा चुका है.
महाराज ने कहा कि संघ से जुड़े किसानों ने प्रसंस्कृत और बेकरी उत्पादों के साथ-साथ संरक्षित नर्सरी में पौधे उगा कर उनका विक्रय कर 6.83 लाख रुपए का शुद्घ लाभ अर्जित किया है.
इतना ही नहीं ग्रोथ सेंटर के बनने से आसपास के क्षेत्रों के किसानों को फायदा मिलना भी प्रारंभ हो गया है. आज वैश्विक महामारी के चलते अन्य प्रदेशों से आए प्रवासियों की आजीविका के लिए भी परियोजना क्षेत्र में जलागम प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं इस तरह की ग्रोथ सेंटर बहुत उपयोगी साबित होंगे.
कार्यक्रम में राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष श्ज्योति गैरोला, भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, राजेंद्र मनवाल, वन पंचायत उपाध्यक्ष करण वोहरा, “मालकोटि स्वायत्त सहकारिता” संगठन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह खत्री, सचिव किरण पुंडीर, प्रमुख सचिव राधिका झा, परियोजना निदेशक नीना ग्रेवाल, जिलाधिकारी जिला आशीष श्रीवास्तव एवं सीडीओ देहरादून निकिता खंडेलवाल सहित अनेक किसान उपस्थित थे.