ऊत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव, मानसून सत्र 23 से | Nation One

देहरादून: उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आम आदमी से लेकर मंत्री तक इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब जो खबर आई है, उसके अनुसार विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

आज विधानसभा अध्यक्ष ने अपने आवास में कोविड टेस्ट कराया था. इसकी रिपोर्ट
पॉजिटिव आई है.इससे शासन में भी हड़कंप मचा है क्योंकि,23 सितंबर उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है, इससे सत्र के शुरू होने पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं.

आज विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यमंत्रणा समिति और विधानमंडल दल के नेताओ की बैठक भी बुलाई थी.