28 साल में विधायक बनने वाले सांसद बल्ली की कोरोना से मौत | Nation One
कोरोना महामारी की चपेट में आने से एक और नेता की मौत हो गई.आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कांग्रेस सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव ने बुधवार को चेन्नई के एक अस्पताल में कोविड-19 की वजह से दम तोड़ दिया. बल्ली की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया और अपनी संवेदना प्रकट की.
पीएम ने ट्वीट कर लिखा, ‘लोकसभा सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव के निधन से आहत हूं. वे एक अनुभवी नेता थे, जिन्होंने आंध्र प्रदेश के विकास में अहम योगदान दिया. मेरी संवेदना उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है.
64 वर्षीय बल्ली ने 26 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा और 28 साल की उम्र में ही विधायक बन गए थे.चार बार विधायक रहे और राज्य मंत्रिमंडल में भी रहे.2019 में उन्होंने वाईएसआर के टिकट पैर तिरुपति से चुनाव लड़ा और सांसद बने.
पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई अन्य नेताओं ने भी राव के निधन पर शोक जताया और राजनीति में उनके योगदान को याद किया.