नेपाल भी चीन के नक्शे कदम पर दून, नैनीताल को बताया अपना हिस्सा | Nation One
काठमांडू: नेपाल भी चीन के नक्शेकदम पर चल रहा है. वह भी अब भारत के कई हिस्सों को अपना होने का दावा कर रहा है. इसी कड़ी में नेपाल ने अब उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल समेत हिमाचल उत्तर प्रदेश, बिहार और सिक्किम के कई शहरों को अपना हिस्सा बता रहा है. भारत के खिलाफ चलाए जा रहे उसके विवादित अभियान ग्रेटर नेपाल को सत्तारूढ़ पार्टी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी यूनिफाइड नेपाल नेशनल फ्रंट के साथ मिलकर चला रही है.
ग्रेटर नेपाल अभियान के तहत नेपाल, भारत के कई प्रमुख शहरों पर अपना दावा कर रहा है. इसके लिए नेपाल 1816 में हुई सुगौली संधि से पहले के तस्वीरों को सुबूत के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहा है. नेपाल इसके जरिए अपने देश की जनता को भ्रमित कर रहा है. नेपाल के विदेशों में रहने वाले युवा बड़ी संख्या में इस अभियान से भी जुड़ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेपाल की सत्ताधारी दल एनसीपी की टीम सक्रिय हैं. इस अभियान के समर्थन में यू-ट्यूब चैनल पर नेपाल के अलावा पाकिस्तानी युवा भी भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. ग्रुप से जुड़े पाकिस्तानी युवा अपनी प्रोफाइल की जगह परवेज मुशर्रफ, नवाज शरीफ और पाकिस्तानी झंडे के फोटो लगाते हैं.
आपको बता दें, नेपाल में काफी दिनों से ग्रेटर नेपाल की मांग ने जोर पकड़ा है. पिछले साल अप्रैल में उसने संयुक्त राष्ट्र संघ के सामने इस मुद्दे को उठाया भी था. बीच में काफी समय तक नेपाल चुप रहा लेकिन, अब चीन से भारत के रिश्ते बिगड़े तो नेपाल ने भी कालापानी मुद्दे को तूल देने के लिए नए सिरे से इसे हवा देनी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है, नेपाल का सत्ताधारी दल भारत- नेपाल के संबंधों में दूरी बढ़ाने के लिए निरंतर दुष्प्रचार कर रहा है.