एसएन कॉलेज में तीन दवाओं पर होगी रिसर्च | Nation One
आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए तीन दवाओं पर रिसर्च की जाएगी.इसमें एक आयुर्वेदिक दवा है. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
एसएन में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज रेमडेसिवीर इंजेक्शन, आइवरमेक्टिन, एचसीक्यूएस, एंटीबायोटिक और हाई फ्लो आक्सीजन देकर इलाज किया जा रहा है मगर, यहां कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज के लिए किसी दवा पर रिसर्च नहीं हुई है.
प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए तीन दवाओं पर रिसर्च की प्लानिंग चल रही है. इसमें से एक आयुर्वेदिक दवा है. दो एलोपैथी की दवा हैं. इन दवाओं से कोरोना संक्रमित मरीज की प्रतिरोधक क्षमता बढाई जाएगी.