अलीगढ़ में मास्क पहनकर आये बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम लूटा | Nation One
अलीगढ़: बेखौफ बदमाशों ने यहां हथियारों के बल पर ज्वेलरी शोरूम से 800 ग्राम सोने की ज्वेलरी व 40 हजार रुपये लूट लिए. सोना करीब 40 लाख रुपये का बताया जा रहा है बदमाश शोरूम पर ग्राहक बनकर आए थे. सूचना मिलते ही आईजी, एसएसपी समेत अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.
बन्नादेवी थाना क्षेत्र में सारसौल स्थित खैर रोड पर सुंदर ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शोरूम है. हर दिन की भांति संचालक सुंदर वर्मा अपने बेटे यश वर्मा व नौकर धर्मेश के साथ शोरूम में बैठे थे. शुक्रवार दोपहर शोरूम में एक महिला समेत तीन ग्राहक ज्वेलरी देख रहे थे. इसी बीच तीन युवक ग्राहक बनकर शोरूम में घुस आये.
गेटमैन ने उनके हाथ सैनिटाइज कराये.इतने में ही मास्क लगाये तीनों युवकों ने हथियार निकाल लिये. हथियार देखते ही संचालक सुंदर शोरूम के अंदर लगे गेट से घर में घुस गया. जबकि, ग्राहक, संचालक का बेटा व नौकर शोरूम में ही रह गये. बदमाशों ने काउंटर पर बैठे संचालक के बेटे को गन प्वाइंट पर ले लिया.जो ज्वेलरी ग्राहकों को दिखायी जा रही थी, बदमाश उसको व तिजोरी में रखी करीब 40 हजार रुपये की नकदी समेट ले गये. लूटा गया सोना करीब 40 लाख रुपये का बताया जा रहा है.
सूचना मिलते ही आईजी पीयूष मोर्डिया, एसएसपी मुनिराज जी., एसपी क्राइम डॉ. अरविंद, एसपी सिटी अभिषेक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.पुलिस देर शाम तक शोरूम स्वामी से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ करती रही.
बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित कर ताबड़तोड़ दबिशें दी गईं लेकिन, सफलता नहीं मिली.देर शाम तक पुलिस खाली हाथ रही. मुनिराज जी, एसएसपी, अलीगढ़ ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. बदमाशों के तलाश में दबिशें दी जा रही हैं. जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा. कई टीमें गठित की गई हैं.