1000 चीनी छात्रों का वीजा रद्द होने पर भड़का चीन, अमेरिका पर लगाया ये गंभीर आरोप | Nation One
सुपरपावर अमेरिका और एशियाई ड्रैगन चीन के बीच चल रहा तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में अमेरिका द्वारा लिए गए कुछ फैसलों से चीन बुरी तरह चिढ़ा हुआ है और लगातार उसपर हमले कर रहा है। ताजा मामला अमेरिका द्वारा चीन के करीब 1000 छात्रों का वीजा रद्द करने को लेकर है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने एक बयान में कहा कि छात्रों का वीजा रद्द करना ‘राजनीतिक दमन और नस्लीय भेदभाव’ की तरह है। एक दिन पहले ही अमेरिका के कार्यकारी गृह सुरक्षा सचिव चाड वुल्फ ने कहा कि उनके विभाग ने ‘चीनी सेना के साथ जुड़ाव वाले कुछ चीनी छात्रों और शोधार्थियों का’ वीजा रद्द करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि ये छात्र ‘संवेदनशील और गोपनीय सूचनाएं’ हासिल न कर पाएं इसलिए यह कदम उठाया गया है। वुल्फ ने कहा कि चीन ‘छात्र वीजा का दुरुपयोग कर संवेदनशील सूचनाएं इकट्ठा करने’ का काम कर रहा है। उन्होंने इस संबंध में चीनी नागरिकों के कदमों को लेकर एक सूची भी पेश की लेकिन इसमें कुछ ही विवरण दिए गए हैं।