दिल्ली में बब्बर खालसा के दो आतंकवादी गिरफ्तार | Nation One
नई दिल्ली: खूंखार आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े दो आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों आतंकियों से पास से पुलिस ने 6 पिस्टल और 40 कारतूस बरामद किए हैं. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बताया कि दोनों आतंकियों के नाम दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह है.
इस दोनों आतंकियों की फोटो भी जारी की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों आतंकियों को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया है. दोनों आतंकी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. दोनों खूंखार आतंकी पंजाब में कई संगीन मामलों में मोस्ट वॉन्टेड भी हैं. बता दें कि BKI यानि बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन भारत में एक खालिस्तान आतंकवादी संगठन है.