आगरा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर दो लोग गिरफ्तार | Nation One
उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर आगरा के संजय प्लेस में एक प्रिंटिंग प्रेस में छापे गए थे। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दोनों को लखनऊ ले गई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में 26 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
वहीं आज संजय प्लेस स्थित प्रिंटिंग प्रेस के मैनेजर बॉबी और कर्मचारी आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लखनऊ पुलिस दोनों को ले गई। थाना हरीपर्वत में दोनों आरोपियों की जीडी एंट्री भी कराई गई है।